हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार । - The Sanskar News

Breaking

Monday, September 20, 2021

हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

 शिवपुरी पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार ।


--------------------------------

----------------

शिवपुरी दिनांक 20.09.2021 को फरियादी ने थाना करैरा पर रिपोर्ट किया कि कल हमारे गांव के लोग गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिये महुअर नदी मे ले जा रहे थे, रात्री करीब 09.30 बजे गांव के हनुमान मंदिर के सामने विमान पहुंचा तो डीजे पर गाना चलाने पर से फरियादी के ताऊ का तीन लोगों से झगड़ा होने लगा, इतने मे फरियादी के पिता ने बीच बचाव करने का प्रयास तो झगड़ा करने बाले लोगों ने गालियां देते हुए फरियादी के पिता के गुप्तांग मे लात मार दी जिससे फरियादी के पिता की मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अपराध क्रं. 537/2021 धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । अपराध को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा आरोपीयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दे ।

अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम बनाकर आरोपीगणों की तलाश की गई । थाना प्रभारी करैरा निरी. अमित भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त घटना के आरोपीगण भागने की फिराक मे पिछोर-भौंती रोड़ पर है खड़े है, सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम पिछोर भौंती रोड़ पर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति दिखे जो पुलिस को आता देख भागने लगे जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया ।


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी करैरा निरी. अमित भदौरिया, उनि. मनीष जादौन, आर. सोनू पाण्डे, अभयराज, देवेश तोमर, मनीष कोली, राघवेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment