श्री कृष्ण मटकी फोड़ कार्यक्रम में एक एरोप्लेन इनाम दी गई खरई गांव में - The Sanskar News

Breaking

Monday, August 30, 2021

श्री कृष्ण मटकी फोड़ कार्यक्रम में एक एरोप्लेन इनाम दी गई खरई गांव में

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में खरई गांव के युवा साथियों ने मटकी फोड़ कार्यक्रम एवं खीर वितरण कर प्रसाद ग्रहण कराया एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम रंगारंग रखा गया जिसमें मटकी फोड़ने की इनाम ₹5100 रुपए एवं एक एरोप्लेन खिलौना दिया गया जोकि मटकी महेंद्र धाकड़ द्वारा तोड़ दी गई जिस में उपस्थित सभी ग्रामवासी एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम में सम्मिलित सदस्य हेमंत धाकड़ फेरन धाकड़ एवं सेटू रजक राहुल धाकड़ कपिल लोकेंद्र सुरेंद्र संजय द्वारका अंकेश सुमरन आशीष लवकुश सोनू नंदलाल चंदेल, हिम्मत राजेंद्र ओझा सागर भूरा धाकड़ अंकेश हरिया जैन कालू जैन रमण पंडित, सीनू, रामेश्वर, नरेंद्र, समस्त साथी उपस्थित रहे

1 comment: