द संस्कार न्यूज 01/09/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
विजयपुुर- ट्रैफिक पुलिस के जवान देवेन्द्र राठौर और फॉरेस्ट गार्ड मनीष कॉल ने विजयपुर हनुमान मंदिर से करीब सुबह 8:00 बजे से पेड यात्रा की शुरुआत की ।
जो कि लगभग 9 किलोमीटर की यात्रा की ।
इस यात्रा की बीच विजयपुर और छिमछीमा नरेश मंदिर के बीच नाले पर अधिक पानी होने के बाद भी जवान देवेन्द्र राठौर और मनीष कॉल ने यह धार्मिक यात्रा बारिश के चलते भी पूरी की ।
जो कि सराहनीय कार्य है ।
और शाम के 4 बजे छीमछिमा नरेश मंदिर पर पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया।
No comments:
Post a Comment