द संस्कार न्यूज़ 19/07/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को रविवार को प्रात: काल में थाने के अभिलेखों एवं परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। आज दिनांक 18.07.21 को पुलिस मैरिज गार्डन में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के साथ किया वृक्षारोपड़, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस लाईन आवासीय परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया गया ।
इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने थानों/कार्यालयों के अभिलेखों का रख-रखाव एवं थानों व कार्यालयों के परिसर की साफ-सफाई का कार्य किया गया। साफ सफाई में थानों व कार्यालयों पर उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान किया, साथ ही साथ पर्यावरण को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी करवाया गया।
पुलिस ग्राउण्ड में वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अति पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव एवं पुलिस लाईन तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment