पुलिस अधीक्षक द्वारा दरबार लगाकर कर्मचारियों की समस्याएं सुनी साथ ही पुलिस कर्मचारियों के लिये योगा की जल्द होगी शुरुआत । - The Sanskar News

Breaking

Friday, July 9, 2021

पुलिस अधीक्षक द्वारा दरबार लगाकर कर्मचारियों की समस्याएं सुनी साथ ही पुलिस कर्मचारियों के लिये योगा की जल्द होगी शुरुआत ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दरबार लगाकर कर्मचारियों की समस्याएं सुनी साथ ही पुलिस कर्मचारियों के लिये योगा की जल्द होगी शुरुआत ।


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा थानों से आये पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने एवं उनके निराकरण हेतु दरबार लगाया गया जिसमें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्यओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया।


आज दिनांक 09.07.2021 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस कम्युनिटी हॉल के पास नव निर्मित ग्राउण्ड मे दरबार लगाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सुना । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस को ड्यूटी एवं निजी तोर पर आने बाली समस्याओं के बारे जानकारी ली एवं उनके उचित निराकरण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अधिकारियों से अपने अधीनस्थों के प्रति बर्ताव को बेहतर बनाने एवं खासकर महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बरतने के लिये एवं पुलिस को जनता के प्रति हमेशा संवेदनशील रहने के लिए बताया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा पुलिस कर्मचारियों के अपने परिवारजनों को वैक्सीन लवाने की बात भी कही एवं कोरोना ड्यूटी के दौरान साफ सफाई व हाईजीन का पालन किया जाये जिससे पुलिस कर्मी कम से कम बीमार पडें । किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए समझाइश दी दरबार में जिले के लगभग सभी थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी सामिल हुये । पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा पुलिस कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रत्येक रविवार को योगा प्रशिक्षण का प्रस्ताव रखा । 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री दीपक सिंह तोमर, एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी कोलारस निरी. संजय मिश्रा, सूबेदार रणवीर यादव, गायत्री इटोरिया, भानुप्रताप, नीतू अवस्थी, प्रियंका एवं थानों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment