पिछोर एसडीएम के रूप में जे.पी.गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, July 22, 2021

पिछोर एसडीएम के रूप में जे.पी.गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया ।

द संस्कार न्यूज 23/07/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -पिछोर एसडीएम के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री जे.पी.गुप्ता ने पदभार ग्रहण कर लिया है। अनुविभागीय अधिकारी श्री गुप्ता ने पदभार संभालते ही एक बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि कोविड-19 का तीसरा चरण की संभावना को देखते हुए हम सभी पूर्व में तैयारी कर ले जिसके कारण महामारी को अभी रोका जा सकता है।
बैठक में एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति जो जिले के बाहर से अनुभाग पिछोर की राजस्व सीमा में प्रवेश करते हैं उन्हें अपने साथ अधिकतम 2 दिन पूर्व की नेगेटिव आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ रखनी होगी तथा जो व्यक्ति बाहर से आए हुए हैं उनके पास कोरोना वैक्सीन के दोनों डॉज का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उक्त दोनों प्रमाण ना होने की स्थिति में उक्त व्यक्ति को सात दिवस के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके अलावा कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके उपरांत अंकुर अभियान को गति देने के तहत 24 तारीख को वृहद प्लांटेशन कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।

No comments:

Post a Comment