न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - डेंगू माह के अंतर्गत जिले को डेंगू एवं मलेरिया मुक्त बनाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। जिले के विकासखंड पिछोर के ग्राम मनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ.रोहित भदकारिया एवं फैमिली हेल्थ इंडिया की एंबेड टीम के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप के दौरान करीब 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसी क्रम में ग्राम से आए लोगों को लार्वा दिखाकर व फिल्म एवं पोस्टर के माध्यम से मलेरिया, डेंगू से बचाव के साधन बताए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा एवं मलेरिया अधिकारी डॉ.लालजू शाक्य के निर्देशानुसार आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि डेंगू एवं मलेरिया एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसका समय पर इलाज न होने पर ये घातक हो सकती है। इसके बचाव के लिए अपने घरों के आसपास कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई पानी जमा न होने दें, जो पानी घर पर रखा है उसको ढक के रखें।
जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया एम्बेड परियोजना दीपक जोहरी के द्वारा मच्छर के जीवन काल को समझाया और इस को नष्ट करने की पूरी विधि बताते हुए कहा कि अगर शुरुआत में ही मच्छर को पनपने से रोका जा सकता है तो किसी प्रकार का मच्छर पैदा नहीं हो पाएगा और मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी से बचा जा सकता है इसलिए हमेशा अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखे और कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया और बताया कि अपने बच्चों एवं बुजुर्गों तथा स्वयं को इस कोरोना काल की महामारी से बचाव करें व वैक्सीन अवश्य लगवाए साथ-साथ मलेरिया एवं डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव हेतु सदैव मच्छरदानी, कॉयल, फास्ट कार्ड, स्प्रे, फुल आस्तीन के कपड़े आदि का उपयोग करें। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबेड टीम के सदस्य विवेक, महेश कुमार, रियाज, सतेन्द्र, बंटी, केशव, हरगोविंद का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment