नोएडा: चार साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित, खांसी जुकाम के साथ पेट में भरा पानी नोएडा - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 14, 2021

नोएडा: चार साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित, खांसी जुकाम के साथ पेट में भरा पानी नोएडा

नोएडा: चार साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित, खांसी जुकाम के साथ पेट में भरा पानी
 नोएडा
14 Jul 2021 10:50 AM IST

बच्चे को तेज बुखार, खांसी और जुकाम है। साथ ही पेट में पानी भर गया है। राहत की बात यह है कि बच्चे का ऑक्सीजन स्तर नियंत्रण में है। बच्चे की देखभाल के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
विज्ञापन


प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : 
पढ़ें अब तक की सभी ट्रेंडिंग खबरें!


विस्तार
करीब एक माह के बाद मंगलवार को नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में चार वर्षीय बच्चे को कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती कराया गया है। बच्चे में लक्षण दिखने के बाद परिजनों ने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे सेक्टर-29 स्थित भारद्वाज अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में हालत नाजुक होने से उसे सेक्टर-30 स्थित सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक एंड पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग इंस्टीट्यूट (चाइल्ड पीजीआई) में रेफर कर दिया गया। 

लंबे समय बाद कोरोना का बाल रोगी मिलने के बाद अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गए हैं। मरीज का सैंपल दोबारा जांच के लिए भी भेजा गया है। साथ ही, उसके माता-पिता व संपर्क में आए लोगों की भी आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है।



No comments:

Post a Comment