कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया पिछोर का निरीक्षण । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, July 13, 2021

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया पिछोर का निरीक्षण ।

द संस्कार न्यूज 14/07/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी - कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने मंगलवार को पिछोर विकासखंड का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। सभी को अंकुर अभियान से जुड़ने के लिए वायुदूत ऐप डाउनलोड करने और पंजीयन कराने के लिए कहा है। अंकुर अभियान के तहत किए जा रहे वृक्षारोपण की जानकारी ली इस अवसर पर एसडीएम पिछोर राजन नाडिया एसडीओपी पिछोर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
 कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि अंकुर अभियान से  नागरिकों को जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार कराएं। वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, इसलिए सभी को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। न केवल शासकीय अधिकारी व कर्मचारी और उनके परिजन एक एक पौधा लगाकर इस अभियान का हिस्सा बनें बल्कि जिले के सभी नागरिक इस अभियान से जुड़े तभी यह अभियान सफल होगा।

No comments:

Post a Comment