टूरिस्ट वेलकम सेंटर में पेंटिंग प्रतियोगिता आज । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, July 24, 2021

टूरिस्ट वेलकम सेंटर में पेंटिंग प्रतियोगिता आज ।

द संस्कार न्यूज़ 25/07/2021
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
 शिवपुरी -जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के तत्वाधान में प्रत्येक सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के तहत छतरी रोड शिवपुरी टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 25 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे से 7 बजे तक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 4 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।
उक्त चित्रकारी एवं पेंटिंग का शीर्षक पर्यावरण एवं पर्यटन रहेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागी अपने नाम तथा मोबाइल नंबर श्री रामपाल सिंह कुशवाह मो. 7974908254, 7974751691, प्रदीप पमपम सोनी सर मो. 7999965269, 9827269448 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment