अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Sunday, July 4, 2021

अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा

 प्रेस नोट दिनांकः- 04.07.2021

*शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा*



पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अमोला द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 


थाना प्रभारी आमोला उनि राघवेन्द्र यादव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिलानगर रोड़ बंगाली डाॅक्टर क्लीनिक के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी आमोला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर दबिश देकर एक आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 60 लीटर कच्ची शराब कीमत करीबन 6000 रू की विधिवत जप्त की गई, बाद आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment