अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार* - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 14, 2021

अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार*



*शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोवर्धन द्वारा अवैध शराब के यसथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

थाना प्रभारी गोवर्धन उनि दिनेश नरवरिया को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पोहरी मोहना रोड़ डाबरपुरा पुलिया के पास एक व्‍यक्ति अवैध शराब लेकर खड़ा है और कहीं बेचने की फिराख में जाने वाला है, उक्‍त सूचना पर से थाना प्रभारी गोवर्धन द्वारा वरिष्‍ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्‍थान पर पहुंचकर दबिश दी, दबिश के दौरान मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्‍यक्ति खड़ा दिखा, जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगा , पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को दबोचकर उसके कब्‍जे से ६० लीटर हाथ भट्टी की कच्‍ची शराब विधिवत जप्‍त की गई, बाद आरोपी को थाने लाकर उसके बिरूद्ध आबकारी एक्‍ट की धारा 34(2)  के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

उक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि दिनेश नरवरिया, आरक्षक अजय यादव , अजय रावत, धीरेन्‍द्र , रवि शुक्‍ला, रविन्‍द्र शाक्‍य एवं आरक्षक चालक नीरज तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment