केरल सरकार का फैसला; राज्य में 17-18 जुलाई को लागू रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, जानें नई गाइडलाइंस - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 14, 2021

केरल सरकार का फैसला; राज्य में 17-18 जुलाई को लागू रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, जानें नई गाइडलाइंस


कोरोना: केरल सरकार का फैसला; राज्य में 17-18 जुलाई को लागू रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, जानें नई गाइडलाइंस

 
भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, हालांकि इन दिनों देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। वहीं इस बीच कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केरल सरकार ने 13 जुलाई को राज्य में 17 और 18 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार, कलेक्टरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने और अधिक संक्रमित मामलों वाले क्षेत्रों में कड़े प्रतिबंध लागू करने के लिए कहा गया है।




केरल में कोरोना को लेकर नए दिशानिर्देश जारी

कोरोना संक्रमितों को देखते हुए केरल सरकार ने राज्य में नई गाइडलाइंस जारी की है। इस निर्देश के अनुसार राज्य में अब सभी बैंकों को सिर्फ पांच दिन काम करने की अनुमति होगी। इसके अलावा बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में 17 जुलाई को अवकाश रहेगा। श्रेणी ए, बी' और सी एलएसजीआई की दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति है।

श्रेणी ए की सभी दुकाने सप्ताहांत के लॉकडाउन को छोड़कर खुली रहेंगी। व्यावसायिक प्रतिष्ठान सभी दिनों में खुले रहेंगे। श्रेणी बी में, आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें सभी दिन खुली रहेंगी, जबकि अन्य गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 8 बजे तक खुलेंगी। श्रेणी सी में जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें सभी दिन खुली रहेंगी जबकि अन्य दुकानों को शुक्रवार को ही खोलने की अनुमति है। श्रेणी डी में केवल आवश्यक प्रावधान बेचने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना: Instagram Reels के जरिए सनी लियोन ने लोगों को दी नसीहत, कहा- 'पहाड़ कहीं भागे नहीं जा रहे..'

केरल में कोरोना वायरस 

केरल में अबतक कोरोना वायरस से 30.7 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अब तक 29.4 लाख लोग ठीक हो चुके हैं वहीं14,586 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार, 13 जुलाई तक, एर्नाकुलम में कोरोना के 1624 नए मामले सामने आए हैं। पश्चिम कोच्चि में 93 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि सबसे अधिक मामले थ्रीक्काकारा से 69 और उसके बाद चेलनम 57 और मराडू 43 मामले सामने आए। राज्य में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने के लिए 733 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र लगाया गया है, जहां पर कुल 1,61,07,534 लोगों को कोरोना वैक्सीन की लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment