महिला थाने का किया उद्घाटनकोविड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों का सम्मान - The Sanskar News

Breaking

Thursday, July 1, 2021

महिला थाने का किया उद्घाटनकोविड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों का सम्मान

महिला थाने का किया उद्घाटन
कोविड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों का सम्मान
शिवपुरी, 01 जुलाई 2021/ पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला थाने बनाए गए हैं। शिवपुरी में गुरुवार 1 जुलाई को कोतवाली में महिला थाने का उद्घाटन हुआ। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने महिला थाने का उद्घाटन किया। इस महिला थाने की थाना प्रभारी श्रीमती सरोज होंगी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर नियंत्रण और उनकी सुरक्षा के लिए महिला थाने की शुरुआत की गई है ताकि महिलाएं बेझिझक अपनी समस्या बता सकें।
महिला थाने के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की महिला कर्मी जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान और वैक्सीनेशन महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य किया है उन महिलाओं को सम्मानित किया गया और सभी से इसी प्रकार आगे भी कार्य करने की अपेक्षा की गयी। कार्यक्रम में चिकित्सक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम, शिक्षिका, सफाईकर्मी, स्वसहायता समूह की महिलाओं जनअभियान परिषद की वालंटियर, पत्रकारिता से जुड़ी महिलाओं आदि को सम्मानित किया।

इन्हें किया सम्मानित
महिला थाना के उद्घाटन समारोह पर कोरोना अनलोक प्रक्रिया में सराहनीय सहयोग करने वाली महिला कर्मियों में पुलिस विभाग की सूबेदार गायत्री इटौरिया, नीतू अवस्थी, प्रियंका घोस, आरक्षक पूनम गिल, मीनू गिल, प्रीती किरार, रितु शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता में रजनी सैन, विमला चैहान, सूपिता सोनी, कीरती तोमर, मेडिकल आॅफिसर डाॅ.मोना गुप्ता एवं डाॅ.निदा खान, एएनएम सरोज वर्मा, अल्का श्रीवास्तव, आरती कबीर, स्टाॅफ नर्स स्नेहलता ठाकरे, रोशनी परमार, शिक्षक रानी कुशवाह, अनुराधा गोड, लक्ष्मी जाटव, पटवारी अभिलाषा भार्गव, रूपा शर्मा,  के.न्यूज इंडिया संवाददाता शालू गोस्वामी, भोपाल समाचार संवाददाता निशी भार्गव, जन अभियान परिषद के मेनटर्स पदमा शिवहरे, समीक्षा भार्गव, रिचा नामदेव, स्व.सहायता समूह की महिला सदस्यों में हेमलता जाटव, नीतू यादव, किशोरी रावत, पंचायत सचिव सीमा गोड, समूह सदस्य देवकी शिवहरे, सोनु भार्गव, कविता शाक्य, सफाई कर्मी क्रांती, शारदा, ममता एवं सामुदायिक संगठक समता भार्गव शामिल है।

महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली
कोरोना अनलॉक प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सहयोग के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महिलाओं ने कोरोना ने प्रति जागरूकता के नारे के साथ रैली निकाली और इसके माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने और रोको टोको अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री आकाश अग्रवाल, सीडीपीओ श्रीमती नीलम पटेरिया सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 01/2021    --00--


No comments:

Post a Comment