भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति मध्य प्रदेश के जिलाध्यक्ष बने संदीप राजावत हर्ष ओर बधाइयों का लगा तांता।
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वराज सिंह भाटी
राष्ट्रीय मुख्य सचिव सत्यभान सिंह चौहान
राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक सिंह भदोरिया जी
प्रदेश अध्यक्ष बागी मलखान सिंह श्री धर्मेंद्र राजावत जी युबा प्रदेश अध्यक्ष तरुण यादव जी मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह करुण जी मध्य प्रदेश इन सभी के निर्देशन में कुंवर संदीप राजावत जी को जिला अध्यक्ष जिला शिवपुरी नियुक्त किया गया संदीप राजावत जी ने सपथ लेते हुए यह निर्भयंन किया कि इस पद की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निभाउंगा ओर हमेशा सभी किसान भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर कर कार्य करूँगा
सभी शहर के गणमान्य नागरिक समाज सेवी पत्रकारों ने मिलकर नवनियुक्त किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संदीप राजावत ने किसानों के हित मैं कार्य करने एवं उनकी समस्याओं के लिए तत्पर सहयोग एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने का संकल्प लिया इसमें मुख्य रूप से बधाई देने वालों में बृजेश तोमर पत्रकार एवं समाज सेवी, पवन भार्गव पत्रकार, धीरेंद्र ठाकुर ,अन्नू तोमर, लोकेंद्र परमार ,ताराचंद रावत ,धर्मेंद्र रावत, सुनील वर्मा ,अजमेर धाकड़ पत्रकार ,अखिलेश वर्मा पत्रकार ,रिंकू गुर्जर, नंदू ,भागचंद कुशवाह ,हरि सिंह कुशवाहा ,गोपाल कशेरा, उदय राजावत, केशव रावत ,सोनू सरदार, एवं समस्त साथीगण
No comments:
Post a Comment