शिवपुरी पुलिस द्वारा फिजिकल थाना क्षेत्र की दो चोरियों का खुलासा कर 4 चोरों से चोरी की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान किया बरामद - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, July 7, 2021

शिवपुरी पुलिस द्वारा फिजिकल थाना क्षेत्र की दो चोरियों का खुलासा कर 4 चोरों से चोरी की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान किया बरामद

 शिवपुरी पुलिस द्वारा फिजिकल थाना क्षेत्र की दो चोरियों का खुलासा कर 4 चोरों से चोरी की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान किया बरामद



दिनांक 02.07.21 एवं 26-27.06.21 को थाना फिजिकल क्षेत्र के दो सूने मकानों से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर घर में रखा हुआ टिल्लू पंप तथा महिंद्रा जीप का सामान, मोटरसाइकिल इनवर्टर एवं बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिस पर से थाना फिजिकल में अपराध क्रमांक 143/21 धारा 454,380 आईपीसी एवं 145/21 धारा 457,380 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया जाकर दोनों ही अपराधियों में अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई। 


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री दीपक सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजिकल उनि कृपाल सिंह राठौर को उक्त दोनों चोरी के अपराधों को ट्रेस करने हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए, जिस पर से उनि विनोद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों की भी मदद चोरों की पतारसी में ली गई।


दिनांक 05.07.21 को थाना प्रभारी फिजिकल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 26-27.06.21 की दरमियानी रात्रि मैं शासकीय आवास जी-9 फिजिकल रोड शिवपुरी से मोटरसाइकिल एवं इनवर्टर चोरी करने वाले आरोपी करौंदी में है और कहीं जाने की फिराक में है, उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने उक्त दिनांक को उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया,जिस पर से आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक इनवर्टर एवं बैटरी कुल मश्रुका 60000 रू का विधिवत बरामद किया गया।


इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06.07.21 को थाना प्रभारी फिजिकल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02.07.21 को सुने घर से टिल्लू पंप एवं अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी मरघट खाने की रोड से दो बत्ती तरफ आ रहा है जो हाथ में टिल्लू पंप लिए हुए हैं, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया, पुलिस टीम गणेश गौरी कुंड रोड के पास पहुंची तो मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति देखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर घटना में चोरी का सामान खरीदने वाले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपियों के कब्जे से एक टिल्लू पंप एवं चोरी का सामान विधिवत जप्त किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल उनि कृपाल सिंह राठौर, उनि विनोद यादव, प्रधान आरक्षक अजय सिंह तोमर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्याम शर्मा, केशव तिवारी, आरक्षक सत्यवीर ,पुष्पेंद्र रावत कंट्रोल रूम प्रभारी उनि (रे) विजेंद्र राजपूत, आरक्षक शंभूदयाल कौरव एवं नंदकिशोर राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment