34 वी वाहिनी के समीप , बकरी केन्द्र मे गौशाला का उद्घाटन - The Sanskar News

Breaking

Thursday, July 22, 2021

34 वी वाहिनी के समीप , बकरी केन्द्र मे गौशाला का उद्घाटन

 जिला धार के तह ,धार में आज दिनाक 23/07/2021 को


34 वी वाहिनी के समीप , बकरी केन्द्र मे गौशाला का उद्घाटन करने गौशाला के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह,जिला पंचायत सीईओ,तहसीलदार,एस डी एम,अपर कलेक्टर,34 वी वाहिनी सेनानी श्री तुषार कान्त विध्यार्थी , आए एवं बाद में 34 वी वाहिनी विसबल में पौधा रोपण किया गया |इस मौके पर सहायक सेनानी श्री तोमर , निरीक्षक श्री रविन्द्र बघेल,राजु चौहान, उपनिरीक्षक रवि जमरा एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे | सभी ने मिल कर आज बकरी केन्द्र में गोशाला का उद्घाटन किया और 34 वाहिनी के समीप पेड़ पौधों का रोपण किया गया जिसमें सभी बड़े अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही


No comments:

Post a Comment