शिवपुरी पुलिस द्वारा किल स्मैक अभियान के तहत कार्यवही करते हुए एक आरोपी को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Monday, May 31, 2021

शिवपुरी पुलिस द्वारा किल स्मैक अभियान के तहत कार्यवही करते हुए एक आरोपी को दबोचा

 प्रेस नोट            दिनांक- 31.05.21


*शिवपुरी पुलिस द्वारा किल स्मैक अभियान के तहत कार्यवही करते हुए एक आरोपी को दबोचा*

---------------------------------------------

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध चलाए जा रहे किल स्मैक अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी मगरोनी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


दिनांक 30.05.2021 को चौकी प्रभारी मगरोनी उनि मुकेश दुबोलिया को गौशाला के पास निजामपुर पर एक व्यक्ति की अवैध मादक पदार्थ स्मैक अपने साथ रखने तथा किसी के इंतजार में वहां खड़े होने की सूचना प्राप्त हुई, चौकी प्रभारी मगरोनी द्वारा उक्त सूचना थाना प्रभारी नरवर निरी मनीष शर्मा को दी गई, जिस पर से थाना प्रभारी नरवर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मगरोनी को मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्यवही करने के लिए बताया, जिस पर से चौकी प्रभारी मगरोनी द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना होकर मौके पर पहुंचकर पाया कि सिद्धबाबा मंदिर के सामने गौशाला के पास निजामपुर पर मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखकर हड़बड़ाकर चलने लगा, पुलिस टीम को शक होने पर उसे दबोचकर कर उसकी विधिवत तलाशी ली तो उसके कब्जे से कुल 7 ग्राम स्मैक कीमत करीबन 70000 रू की विधिवत जप्त की गई, बाद आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 25/27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 


उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मगरोनी उनि मुकेश दुबोलिया, चैकी प्रभारी आमोलपठा, उनि पुनीत वाजपेई, आरक्षक देवेन्द्र परिहार, मलखान गुर्जर, भारत बघेल, शैलेन्द्र सिंह, जगदीश जैन एवं आरक्षक राघवेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment