आर के एम सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी के राष्ट्रीय प्रचारक (प्रदेश प्रचारक राष्ट्रीय परशुराम सेना) अंकित पाण्डेय ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान प्रदेश हो रही काला बाजारी के खिलाफ हमारी टीम साशन, प्रशासन के साथ खड़ी है जो बड़े बड़े होल सेल वाले लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे दुगने दाम पर सामान बेच रहे खुले आम भ्रष्टाचार कर रहे काला बाजारी को लेकर आम जनता को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है काला बाजारी करने वाले को पकड़ाने का काम हमारी संस्था ने शुरू कर दिया है साथ ही सरकार से अनुरोध करते हैं कि शाशन की सख़्ती और बढ़ाई जाए जिससे काला बाजारी करने वाले जल्द ही जेल की सलाखों में हो और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके प्रदेश की जनता से भी अनुरोध करते हैं कि कॉरोना योद्धाओं का सम्मान करें उनकी मदद करे साथ ही साथ अंकित पाण्डेय ने बताया हमारे प्रेसिडेंट कमलेश मिश्रा जी ने प्रदेश सभी कार्यकर्ताओं से बात चीत करके सभी को काला बाजारी के रोक के लिए अलर्ट कर दिया
Tuesday, May 18, 2021

प्रदेश में हो रही है काला बाजारी- प्रशासन नहीं दे रहा इस ओर ध्यान अंकित पाण्डेय
Tags
# मथुरा
Share This

About Pawan Bhargava
मथुरा
Labels:
मथुरा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment