एसपी साहब रणवीर को शिवपुरी से विदा करो नहीं तो रणवीर गरीब ठेले वालों की कर सकता है हत्या....?
शिवपुरी/ यातायात विभाग में पदस्थ रणवीर यादव पिछले लंबे समय से अपनी कार्यप्रणाली को लेकर लगातार विवादित बने हुए हैं इसके पीछे कारण है कि अभी कुछ दिन पहले ही एमएम हॉस्पिटल से आगे ठेले वालों का एक स्थान बनाया था उस स्थान पर गरीब ठेले वाले अपना रोजगार स्थापित कर रहे थे लेकिन कुछ दिन बाद वहां रोजगार न चलने के दौरान गरीब हाथ ठेला ठेला वालों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा की वहां मेहनत करके वह अपने बच्चों का पेट पालन नहीं कर पा रहे हैं इसके बाद गरीबा ठेला वालों ने रणवीर यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ईट से ईट बजाने के से मूड में आ गए और रणवीर यादव का पूरी तरह से विरोध करने लगे और शिवपुरी से रवानगी की बात भी कहने लगे उस समय बजरंग दल के नेता विनोद पुरी भी गरीब हाथ ठेला वालों के साथ में आ गए थे उस समय मामला ठंडा हो गया था लेकिन अभी वर्तमान में कोरोना काल में जिला प्रशासन की ओर से हर तरफ शक्ति बढ़ती जा रही है और इसी के चलते रणवीर यादव दिन प्रतिदिन शिवपुरी शहर की गरीब जनता पर अपना डंडा बरसा रहे हैं अभी हाल ही में शहर के गुरुद्वारे चौराहे पर जैन दूध डेरी पर रणवीर यादव ने डंडे बरसाए इसके बाद आज रणवीर यादव और स्टाफ ने शहर के एमएम हॉस्पिटल के पीछे फल और सब्जी ठेला बालों को आड़े हाथ लेते हुए उन पर ना केवल डंडे बरसाए बल्कि उनके यहां खून की बरसात भी कर दी डंडे इतने अधिक मारे गए हैं कि गरीब लोगों के यहां खून भी निकल आया है अगर ऐसा ही सब कुछ चलता रहा तो यातायात प्रभारी रणवीर यादव शिवपुरी किसी गरीब का ठेला वाले की हत्या ना कर दे.....? आज की इस कार्रवाई में रणवीर यादव ने कई ठेले वालों को यातायात विभाग में कार्रवाई के दौरान उनके ठेले रखवा लिए और सो ₹100 की रसीदें भी काटी गई हैं इस पूरे मामले में रणवीर यादव का कहना है कि आज उन्होंने आज समाज रोड और एमएमके पीछे फल और सब्जी के ठेला लगाने वालों पर कार्रवाई की है इस मामले पर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है की कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी हाथ ठेला वालों को कई बार समझाया है इसके बाद भी वह पास पास में हाथ ठेला लगा रहे हैं जिससे को राणा पहनने का खतरा बना हुआ है जब उनसे कहा गया कि आप मंडी क्यों बंद नहीं करा रहे तो उनका कहना था जो जरूरी चीजें हैं वह हम बंद करा रहे हैं और जिस जिस तरफ कार्रवाई करना है उधर कार्रवाई करवा रहे हैं आज की इस कार्रवाई के बाद आठ ठेला वालों का कहना है कि नाही की बगिया में प्रतिदिन ठेला लग रहे हैं लेकिन रणवीर यादव वहां पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं...?
आज की इस कार्रवाई में रणवीर यादव ने जिन हाथ ठेला वालों को डंडे मारे हैं और खून निकाला है उनमेंभरत कुशवाह,महेंद्र कुशवाह,राजेश राठौर,दीपक कुशवाह,सागर कुशवाह,राजू कुशवाह,दुर्गेश धाकड़,रमेश कुशवाह,सोनू धाकड़,कल्याण कुशवाह,सन्तोष कुशवाह,विनोद राठौर के नाम शामिल हैं
No comments:
Post a Comment