पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री अभिनाष शर्मा ने शिवपुरी मे कोरोना प्रभावित क्षेत्रों मे जनता कर्फ्यु एवं नाकाबंदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
कोरोना के वड़ते प्रकोप को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर झोन श्री अभिनाष शर्मा ने जिला शिवपुरी की व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया है । पुलिस महानिरीक्षक के साथ शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया भी उपस्थित रहे । पुलिस महानिरीक्षक व्दारा सर्वप्रथम शिवपुरी शहर का भ्रमण कर शहर मे जनता कर्फ्यु का जायजा लिया इसके बाद अंतरराज्यीय नाका दिनारा का निरीक्षण किया तथा दिनारा, करैरा, हिम्मतपुर, पिछोर, भौंती, अमोला, सुरवाया मे जनता कर्फ्यु का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिये । पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि घर पर ही सुरक्षित रहें अनावश्यक घर से न निकलें मास्क का इस्तेमाल आवश्यक रुप से करें ।
No comments:
Post a Comment