शिवपुरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध स्मैक के साथ दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, May 13, 2021

शिवपुरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध स्मैक के साथ दबोचा

 शिवपुरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध स्मैक के साथ दबोचा



पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी करैरा श्री जी डी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला द्वारा स्मैक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को दबोचकर 3 ग्राम स्मैक जप्त की गई।


थाना प्रभारी अमोला उनि राजेंद्र सिंह यादव को झांसी हाईवे रोड मुन्ना ढाबा के पास स्मैक बेचने हेतु एक व्यक्ति के आने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा पुलिस टीम के साथ मुखबिर सूचना पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 ग्राम स्मैक कीमत करीब 12000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि राघवेन्द्र सिंह यादव, उनि चेतन शर्मा, उनि पुनीत बाजपई, आरक्षक बीरबल ,अर्जुन नागेंद्र ,संजीव ,नरेंद्र सिंह एवं आरक्षक चालक संजीव कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment