शिवपुरी ब्राह्मण समाज ने घर-घर मनाई परशुराम जयंती - The Sanskar News

Breaking

Friday, May 14, 2021

शिवपुरी ब्राह्मण समाज ने घर-घर मनाई परशुराम जयंती


14 मई 2021

शिवपुरीः- ब्राह्मण समाज ने अपने अराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव अपने-अपने घरों पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा प्रातः काल में पूजा अर्चना व हवन कर घर व आसपास का वातावरण शुद्व करते हुये भगवान श्री परशुराम जी से सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करने व कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की सामूहिक मंगल कामना भी की। 
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तमकांत शर्मा एवं प्रवक्ता राजकुमार सड़ैया ने आगे की जानकारी में वताया कि भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर महामण्डलेश्वर 1008 श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज द्वारा तुलसी आश्रम बड़े हनुमान जी पर भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना की गई तथा कारोना महामारी से मुक्ति दिलाते हुए सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की मंगल कामना भी की गई। परशुराम जयंती के अवसर पर विप्र समाज द्वारा अपने अपने घरों पर ही पूजा अर्चना कर परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान श्री परशुराम जी से संकट के इस दौर को टालने एवं सभी के अच्छे स्वास्थ्य लाभ की सामूहिक मनोकामना भी विप्र समाज द्वारा की गई। विप्र समाज के विनोद मुदगल, डाॅ. गोविन्द विरथरे एवं हरगोविन्द शर्मा, महेन्द्र गौड़, राकेश विरथरे, संतोष शर्मा, राजेन्द्र पाण्डेय, कंवरलाल शर्मा, अरविन्द सरैया, महावीर मुदगल, महेन्द्र चैधरी, डाॅ. अशोक पाराशर, पवन अवस्थी, महेन्द्र उपाध्याय, विपिन पचैरी,घनश्याम शर्मा, राकेश धोवनी, पवन भार्गव, राजू शर्मा, गजेन्द्र समाधिया आदि ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की है।

No comments:

Post a Comment