कोलारस। कोलारस के वैरसिया गांव की आदिवासी कॉलोनी में सात बच्चों को उल्टियां के चलते हालत बिगड़ गई। तीन दिन में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे बीमार हो गए। मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है। हालांकि बताया जा रहा है कि बच्चों ने फेरी वाले से तरबूज खा लिया था।
जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। वैरसिया गांव में नीलम (13) पुत्र हल्के आदिवासी व रामबाई आदिवासी, चमेली (10) पुत्री शिवचरण, प्रियंका आदिवासी (5) पुत्री सुखदेव आदिवासी और वंदना आदिवासी (2.6) पुत्र तोफन आदिवासी की मौत हो गई है। नीलम आदिवासी हर दिन की तरह 29 अप्रैल को बकरियां चराकर लौटा और सो गया। सुबह उल्टियां हुई तो परिजन कोलारस अस्पताल लाए। कोलारस से शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया।
जिला अस्पताल से ग्वालियर ले जाते समय मोहना के पास दम तोड़ दिया। उसी दिन चमेली की मौत हो गई। 1 मई को प्रियंका आदिवासी और 2 मई को वंदना ने दम तोड़ दिया7 सूचना के बाद कोलारस से मेडिकल टीम गांव जा रही है। यहां दूसरे बच्चों का भी परीक्षण किया।
ढाई साल की वंदना आदिवासी ने मेडिकल टीम के सामने ही दम तोड़ा था। इसके अलावा तीन अन्य बच्चे राखी आदिवासी (3), सागर आदिवासी (5) और करनू आदिवासी (1.6) को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के बाद ठीक हो गए और घर भेज दिया था। मेडिकल टीम ने मृतक व बीमार बच्चों का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया है।
No comments:
Post a Comment