पोहरी-एसडीएम जे पी गुप्ता के निर्देशानुसार कोरोना- संक्रमण की रोकथाम हेतु त्रिकूट चूर्ण का वितरण आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जीवन अमृत योजना के तहत किया गया । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 15, 2021

पोहरी-एसडीएम जे पी गुप्ता के निर्देशानुसार कोरोना- संक्रमण की रोकथाम हेतु त्रिकूट चूर्ण का वितरण आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जीवन अमृत योजना के तहत किया गया ।

कोरोना संक्रमण के इस दौर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए  त्रिकूट चूर्ण (काढा )का वितरण अनुविभागीय अधिकारी (एस डी एम ) श्री जेपी गुप्ता  के निर्देशानुसार नगर परिषद पोहरी के सी एम ओ श्री पूरन सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में नगर परिषद पोहरी के आदिवासी बहुल  नयागांव क्षेत्र में वितरण किया गया ।साथ ही यह भी बताया गया कि यह त्रिकूट चूर्ण किस तरह से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता हो को बढ़ाता है साथी  हमारी सर्दी, खांसी जुकाम ,श्वांस ,और बुखार आदि में उपचार के रूप  में उपयोगी साबित होगा ।इसका उपयोग हमको चिकित्सक के परामर्श से करना है । अधिक से अधिक लोगों को त्रिकूट चूर्ण का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित भी करना है ।आइए हम सभी शासन प्रशासन के हर  सर्व हितेषी कदम से कदम ताल करते हुए इस संकट के दौर से बाहर निकलने के लिए एक सार्थक प्रयास करें ।इसी उम्मीद के साथ आपका अपना-जीतू रांठखेडा।                            प्रधानसंपादक दीपक गुप्ता9862475901                    राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो)              मो-84 354 95303         

No comments:

Post a Comment