शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कमर लाल तिवारी जी का निधन 104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 15, 2021

शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कमर लाल तिवारी जी का निधन 104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

15 मई 2021
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस l
शिवपुरी---  जिले के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं भागवत आचार्य पंडित लक्ष्मी नारायण शास्त्री ,रामेश्वर  दयाल तिवारी, ओम प्रकाश तिवारी एवं शिवनंदन तिवारी  गू गरीपुरा  बालों के पूज्य पिताजी पंडित कमर लाल तिवारी जी का अक्षय तृतीया के दिन  प्रातः काल निधन हो गया l उन्होंने 104 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली  l वे सरल सहज विनम्र व उदार प्रवृत्ति के  थे l पंडित कमर लाल तिवारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं महावीर मुद्गल ने इसे  ब्राह्मण समाज के लिए अभूतपूर्व क्षति बताया  l उन्हें प्रखर विद्वान ज्योतिषाचार्य के रूप में सदैव याद किया जाएगा l शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में ब्राह्मण समाज के डॉक्टर गोविंद  अवस्थी, राकेश  बिरथरे , प्रेम शंकर पाराशर, संतोष शर्मा , राजेंद्र पांडे, विनोद मुद्गल ,अरविंद सरैया ,राजकुमार सरैया, पवन भार्गव घनश्याम शर्मा ,महेंद्र चौधरी अशोक पाराशर, हरगोविंद शर्मा , राजू शर्मा, विपिन पचौरी, आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की l

No comments:

Post a Comment