शिवपुरी: 'डॉक्टरों ने ले ली मेरे पिता की जान', बेटी ने कहा रोते रोते, 'जूनियर के हवाले जिला अस्पताल', 'सीनियर लगे कमाई में' - The Sanskar News

Breaking

Saturday, May 1, 2021

शिवपुरी: 'डॉक्टरों ने ले ली मेरे पिता की जान', बेटी ने कहा रोते रोते, 'जूनियर के हवाले जिला अस्पताल', 'सीनियर लगे कमाई में'


शनिवार, 1 मई 2021

सात आठ दिन माता-पिता की देखभाल में रात और दिन लगी रही एकता शर्मा लेकिन आज अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से उनके पिता ने कोरोना से जंग हारी और बेटी अपने पिता को अपनी आंखों के सामने जाते हुए देखकर अपने आप पर काबू नहीं कर पाए और सारी हॉस्पिटल की करतूत मीडिया के सामने रख दी
जूनियर डॉक्टर कर रहे हैं जी तोड़ मेहनत लेकिन सीनियर डॉक्टर अपने प्राइवेट क्लीनिक पर दे रहे हैं ज्यादा ध्यान डॉक्टर गोविंद सिंह राजपूत पर आरोप लगाते हुए एकता शर्मा ने कहा राजपूत जी से कई बार विनम्र निवेदन किया गया लेकिन जब देखो तब चिल्लाकर पढ़ते थे ऐसा में कौन सा ट्रीटमेंट कर दो जिससे तुम्हारे पिता जल्दी स्वस्थ हो जाए हॉस्पिटल में इतने सारे मरीज भी किसी के पिता हैं आपके पिता स्पेशल नहीं है जो भी ट्रीटमेंट है वह चल रहा है इससे ज्यादा हम पर कुछ नहीं है

शिवपुरी। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज ने कुछ देर पहले दम तोड़ दिया। उनके साथ मौजूद बेटी फूट फूट कर रो उठी।
गुस्से में कहा कि जिला अस्पताल को जूनियर डॉक्टर हवाले छोड दिया है। सीनियर डॉक्टर दिनेश राजपूत जैसे डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आते। ये अपने क्लिनिक चला रहे हैं। डॉक्टरों की लापरवाही ने उसके पिता की जान ले ली। युवती के पिता की मौत से वह जबरदस्त फट पड़ी। पिता की मौत का जिम्मेदार डॉक्टरों को बताया मौके पर पुलिस को जाना पड़ा।

 हालात बेहद खराब
जिला अस्पताल के कुछ अन्य अटेंडरों ने भी कहा कि सीएस गुप्ता के भरोसे पूरा कोविड छोड़ दिया है। सीनियर डाक्टर मरीजों को देखने तक नहीं आते। 

No comments:

Post a Comment