मई 25, 2021शिवपुरी-मप्र शासन के पूर्ब केबिनेट मंत्री एबं पिछोर विधायक के.पी.सिंह कक्काजू ने कोरोना ब्लैक फंगस की तीसरी संभावित लहर के इलाज के लिय पहले से तैयारियों के लिये एबं जनस्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिये एक बार फिर से 50 लाख रूपये की राशि प्रदान की है।जानकारी देते हुये कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि 50 लाख में से 15 लाख शिवपुरी जिला अस्पताल के लिये एबं 15 लाख शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के लिये 10 लाख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधाना, बामौरकला एबं मुहारीकला के लिये तथा 10 लाख रूपये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर एबं मनपुरा के लिये दिए गए हैं गहैं इन सबकी पूर्ब में ही ब्यवस्था हेतु पूर्व मंत्री एवं विधायक केपी सिंह कक्काजू ने शिवपुरी जिला कलेक्टर को पत्र जारी कर दिया है इससे पहले भी कक्काजू ने कोरोना के इलाज की व्यवस्थाओं के लिये 50 लाख की राशि इन स्वास्थ्य संस्थानों को प्रदान की थी, इन बीमारियों से लडऩे के लिये पहले से ही दबायें और उपकरण आदि उपलब्ध कराई जा सके तो कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सकेगा तथा शिवपुरी जिले के साथ-साथ आसपास के जिले की जनता को भी सुबिधा मिल सकेगी, इस कठिन समय में जनहित के इस कार्य के लिये सभी लोगों ने एक बार फिर से केपी सिंह कक्काजू को तहे दिल से धन्यवाद दिया आभार ब्यक्त किया ।
Tuesday, May 25, 2021

Home
Unlabelled
ब्विधायक केपी सिंह कक्काजू ने फिर दिये 50 लाख ब्लैक फंगस की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए।
ब्विधायक केपी सिंह कक्काजू ने फिर दिये 50 लाख ब्लैक फंगस की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment