भोपाल 1 जून से होगा अनलॉक लेकिन मॉल कोचिंग स्कूल सिनेमाघर नहीं खुलेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए संकेत - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, May 25, 2021

भोपाल 1 जून से होगा अनलॉक लेकिन मॉल कोचिंग स्कूल सिनेमाघर नहीं खुलेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए संकेत

26 मई 2021 

पवन भार्गव

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब एक जून से पहले चरण के अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होगी, अनलॉक को लेकर फैसला 31 मई को लिया जाएगा, लेकिन यह बात भी साफ हो गई है, एक जून से होने वाले अनलॉक में कोचिंग क्लासेस, शॉपिंग मॉल, रेस्टारेंट, सिनेमाघर व भीड़ वाले क्षेत्रों पर प्रतिबंध रहेगा.

बताया गया हे कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अनलॉक की प्रक्रिया तय करने के लिए आज कैबिनेट सब कमेटी बनाने की घोषणा की है, प्रभारी मंत्री जिलों का दौरा कर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से सुझाव लेकर राज्य स्तरीय मंत्रियों की कमेटी को देगें, फिलहाल यह बात तो साफ हो गई है कि एक जून से पहले चरण के अनलॉक में मॉल, सिनेमाघर, कोचिंग क्लासेस आदि नहीं खोले जाएगें.

वहीं आमजन कैसा अनलॉक चाहते है वे सरकार के वाट्सएप नम्बर 9098151870 पर दे सकते है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीएम श्री चौहान ने कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले अनलॉक को लेकर मंत्रियों को निर्देश दिए.

उन्होंने प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में दौरा करने कहा है, इसके अलावा कफ्र्यू में राहत देने के लिए मंत्रियों की एक कमेटी बनाने की बात भी कही है, यहां तक कि अब वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग में भरती, आक्सीजन व बेड की समुचित व्यवस्था के लिए एक अलग कमेटी बनाने पर भी जोर दिया है. इन कमेटियों की घोषण आज कर दी जाएगी. वहीं 31 मई तक कफ्र्यू बढ़ा है तो कम संक्रमण वाले 6 जिलें झाबुआ, गुना, आलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर व भिंड में कुछ ढील भी दी गई है, यदि यहां पर संक्रमण नहीं फैला तो इसी आधार पर एक जून से प्रदेश के अन्य जिलों में भी छूट व राहत दी जाएगी. सीएम श्री चौहान ने कहा कि कोरोना धीरे धीरे नियंत्रण में आ रहा है, लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि अनलॉक के बाद फिर से संक्रमण बढऩे लगे, इसलिए क्राइसिस मैनेमेंट का सुझाव लेने के साथ साथ जिन 6 जिलों में छूट दी गई है, वहां की रिपोर्ट भी दृष्टिगत रखते हुए अनलॉक की प्रकिया तैयार की जाएगी.

No comments:

Post a Comment