करैरा के दिनारा सरकारी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत । जच्चा के पति ने नर्स जयंती यदव पर रिश्वत का लगाया आरोप । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, May 30, 2021

करैरा के दिनारा सरकारी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत । जच्चा के पति ने नर्स जयंती यदव पर रिश्वत का लगाया आरोप ।

प्रशासन की अनदेखी दिनारा  प्रदेश ही नहीं संपूर्ण देश में कोरोना महामारी का तंडब मचा हुआ है । ऐसे में दिनारा शासकीय अस्पताल में एक ग्राम का मजदूर अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ पत्नी को लेकर डिलीवरी कराने के लिए पहुंचा । उपस्थित नर्स जयंती बाई ने महिला के साथ आई महिलाओं से तथा उसके पति से ₹3000 की रिश्वत मांगी । तत्पश्चात इंजेक्शन लगाकर डिलीवरी करना प्रारंभ किया । महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी महिला ने तथा उसके साथ में आई अन्य महिलाओं ने जब नर्स से विरोध किया तो नर्स ने उनकी पिटाई कर दी एवं लापरवाही बरती इस कारण जच्चा एवं बच्चा दोनों ने ही जान गवा दी । इस तरह का आरोप महिला के पति ने हमारे संवाददाता के पूछने पर लगाया है कोरोना के चलते सरकारी अस्पतालों में भी नर्स एवं वरिष्ठ डॉक्टर मरीजों का सही तरीके से इलाज नहीं कर रहे हैं इसी कारण से तमाम प्रकार की अवस्थाएं जिले में जन्म ले रही हैं । दूसरी तरफ करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजकल राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है । सरकारी अस्पताल के अधिकांश डॉक्टर अपनी प्राइवेट अस्पताल घर पर चला रहे हैं घर पर उनको फीस मिलती है इस कारण से सरकारी अस्पताल में शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है ।सीएमएचओ जिला शिवपुरी से जब हमारे संवाददाता ने इस पर प्रतिक्रिया जानना चाहिए तो उन्होंने आश्वासन दिया 48 घंटे के अंदर लापरवाही यदि स्टाफ ने की है तो कार्रवाई अवश्य होगी  । 
राजेंद्र गुप्ता संभागीय  ब्यूरो। मोः8435495303

No comments:

Post a Comment