प्रेम प्रसंग के चलते बाइक सवार तीन युवकों ने युवती पर चाकू से बोला हमला, मौके पर ही मौत - The Sanskar News

Breaking

Sunday, April 25, 2021

प्रेम प्रसंग के चलते बाइक सवार तीन युवकों ने युवती पर चाकू से बोला हमला, मौके पर ही मौत

25 अप्रैल 2021


रूढिकी।बीबीए की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि छात्रा और हत्यारोपी सफरपुर निवासी युवक के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस को मोबाइल में दोनों के बीच कॉल और व्हाट्सएप पर बातचीत करने की जानकारी मिली है। वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। 
रुड़की के कृष्णानगर गली नंबर-20 में छात्रा की हत्या के बाद से पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हैदर सऊदी अरब में काम करता था। हैदर कुछ दिन पूर्व ही वह सऊदी अरब से सफरपुर अपने गांव आया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि युवक और छात्रा के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
कुछ दिन पहले दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद से छात्रा ने युवक से बातचीत करनी बंद कर दी थी। जबकि युवक छात्रा पर बात करने का दबाव बना रहा था। छात्रा के बात से इनकार करने पर वह शनिवार को छात्रा के घर पहुंचा और चाकू से गले पर वार कर दिया। उधर, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस की ओर से हर बिंदू पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 
फरार युवकों की गिरफ्तारी को धरने पर बैठे विधायक -छात्रा की हत्या के मामले में फरार हुए दोनों युवकों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सिविल अस्पताल में मोर्चरी के बाहर जमा हुए। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मोर्चरी के गेट पर धरने पर बैठ गए। साथ ही विधायक देशराज कर्णवाल भी धरने पर बैठ गए।
विधायक और हिंदू संगठनों ने फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक दोनों आरोपी गिरफ्तारी नहीं होंगे, वह धरने पर बैठे रहेंगे। इस बीच पुलिस ने विधायक और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को समझाया।
साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद विधायक और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। हालांकि देर शाम ही पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
हत्या के बाद फ्लैग मार्च किया स्थगित-शनिवार की दोपहर दो बजे के शहर में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जाना था। कृष्णानगर में छात्रा की हत्या के बाद पूरा पुलिस अमला घटनास्थल और सिविल अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ा। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव उत्पन्न हो, इसे देखते हुए छात्रा के घर के बाहर और सिविल अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही पुलिस की ओर से शहर में निकाले जाने वाला फ्लैग मार्च भी स्थगित कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment