शिवपुरी, 02 अप्रैल 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का 5 अप्रैल को शिवपुरी जिले के अनुभाग पोहरी का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) की अध्यक्षता में रेस्ट हाउस पोहरी में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमारसिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, एसडीएम पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता, तहसीलदार श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा से जिला प्रशासन को अवगत कराया। उन्होंने पोहरी में होने वाले भूमिपूजन एवं लोकापर्ण संबंधी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने प्रस्तावित कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। सभा के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, माइक, टेंट शामियाना तथा बैरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कर लिया जाए। वहीं फायर फाइटर, एम्बुलेंस, सुरक्षा व ट्राफिक व्यवस्था में अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कन्या पूजन, मंच पर द्वीप प्रज्ज्वलन एवं कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री का हितग्राही से मिलने की व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में मेडिकल टीम की व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान कराए जाने वाले भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।
राजेंद्र गुप्ता (ग्वालियर संभागीय ब्यूरो)
मों:-8435495303
No comments:
Post a Comment