कोरोना संक्रमण के कारण मां की हुई मौत सदमे में बेटी ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग परिवार वालों ने लड़की का कूँदते वक्त मैं पकड़ लिया था हाथ फिर ऐसा कुछ हुआ कि - The Sanskar News

Breaking

Thursday, April 22, 2021

कोरोना संक्रमण के कारण मां की हुई मौत सदमे में बेटी ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग परिवार वालों ने लड़की का कूँदते वक्त मैं पकड़ लिया था हाथ फिर ऐसा कुछ हुआ कि

22 अप्रैल 2021 

पवन भार्गव

भोपाल। मंडीदीप में कोरोनावायरस से संक्रमित एक महिला की मौत के बाद उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया हिमांशु मेघा सिटी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से लड़की ने छलांग लगाई। घर वालों ने उसे बचाने के लिए हाथ पकड़ लिया था, थोड़ी देर संघर्ष हुआ और उसके बाद लड़की नीचे गिर गई है।

यह घटना भोपाल शहर से सटे इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप थाना क्षेत्र के हिमांशु मेघा सिटी की है। यहां कोलकाता पश्चिम बंगाल से आया एक परिवार रहता है। एक दिन पहले ही लड़की की मां की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी। मां की अकाल मृत्यु के कारण लड़की काफी दुखी थी। बुधवार को अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर उसने आत्महत्या कर ली।

घरवालों ने हाथ पकड़ लिया था, रेस्क्यू करने की काफी कोशिश की

लड़की ने अपने परिवार की मौजूदगी में चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी। परिवार के लोगों ने कूदते समय उसका हाथ पकड़ लिया था। परिजन उसे वापस ऊपर खींचने की कोशिश करते रहे जबकि वह हाथ छुड़ाने की कोशिश करती रही। पास पड़ोसियों ने भी दौड़कर मदद की परंतु दुखद पहलू यह है कि नीचे खड़े कुछ लोगों ने बजाय रेस्क्यू में योगदान देने के, वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

कुछ देर बाद हवा में झूलती लड़की हाथ छुड़ाने में कामयाब हो गई और धड़ाम से नीचे आ गिरी। घरवाले उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए परंतु देर हो चुकी थी।

No comments:

Post a Comment