शिवपुरी- जिला चिकित्सालय में हैल्पडेस्क स्थापित कर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई। - The Sanskar News

Breaking

Sunday, April 18, 2021

शिवपुरी- जिला चिकित्सालय में हैल्पडेस्क स्थापित कर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई।

शिवपुरी, 18 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमारसिंह ने कोविड-19 महामारी के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों, मरीजों के परिजनों की मदद हेतु जिला चिकित्सालय में हैल्पडेस्क की स्थापना की जाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उक्त हैल्पडेस्क का प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पवन चंदेलिया (मो.9111746041) को नियुक्त किया गया है। हैल्पडेस्क हेतु नियुक्त कर्मचारी तीन पालियों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। जिसमें प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास सुश्री निवेदिता मिश्रा (8120287478), तहसील शिवपुरी के पटवारी अशोक वर्मा(9893824515) एवं एक महिला पुलिसकर्मी, द्वितीय पाली में दोपहर 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास श्रीमति रेखा श्रीवास्तव(9165333999), पटवारी श्री शुभम शर्मा (8269296376) एवं एक महिला पुलिस कर्मी तथा तृतीय पाली में रात्रि 12 बजे से सुबह 08 बजे तक पर्यवेक्षक महिला बाल विकास श्रीमति मधु यादव (8871310675), पटवारी श्री जगदीश राठौर (9755812210) एवं एक महिला पुलिस कर्मी शामिल है। उक्त दल वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कोरोना पॉजीटिव मरीजों से चर्चा करेंगे एवं उनके दवारा बताई जाने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा आने वाले सभी मरीजों के परिजनों को पलंग की उपलब्धता संबंधी एवं पूछने पर अन्य जानकारी देंगे।
राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो)
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
👉 मों:-8435495303

No comments:

Post a Comment