शिवपुरी:: दुखद घटना केशवानंद (गुड्डू )शर्मा बैराड सुमेड निवासी का आज कोरोना संक्रमण के चलते दुखद निधन हो गया - The Sanskar News

Breaking

Sunday, April 25, 2021

शिवपुरी:: दुखद घटना केशवानंद (गुड्डू )शर्मा बैराड सुमेड निवासी का आज कोरोना संक्रमण के चलते दुखद निधन हो गया


शिवपुरी कोरोना से जंग हारे केसवानंद शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा निवासी ब्रज धाम सिटी सेंटर कॉलोनी जोकि बैराड सुमेड गांव के निवासी थे अचानक 2 दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया और आज 25 अप्रैल को उनके दुखद मृत्यु हो गई गुड्डू शर्मा हंसमुख मिलनसार व्यक्ति थे और राजनीति में भी अपना वर्चस्व रखते है थे  समाज सेवा में अपना जीवन व्यतीत किया आज 40 वर्ष की उम्र में इस कोरोना की भयानक बीमारी का शिकार हो गए

No comments:

Post a Comment