शिवपुरी, 03 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह निर्देशन में कोविड-19 के मद्देनजर परिवहन विभाग द्वारा यात्री वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है और बिना परमिट चलने वाले एवं ऑवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा सतनवाड़ा से शिवपुरी आने वाले एवं पड़ोरा चैराहा पर ऑवर लोडिंग यात्री वाहनों को रोककर क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाये जाने पर चालानी कार्यवाही की और सवारियों को बसों में बिठाकर उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह ने बताया कि शनिवार को अभियान चलाकर सतनवाड़ा से शिवपुरी आने वाले एवं पड़ोरा चैराहा पर ऑवर लोडिंग यात्री वाहनों की चेकिंग की गई और क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाये जाने दो वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 2500 रुपये का राजस्व वसूला गया।
राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो गवालियर)
मों:-8435495303
No comments:
Post a Comment