विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पहुंचे जिला चिकित्सालय , ये कंसेंट्रेटर 10 लोगों को देंगे ऑक्सीजन - The Sanskar News

Breaking

Friday, April 30, 2021

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पहुंचे जिला चिकित्सालय , ये कंसेंट्रेटर 10 लोगों को देंगे ऑक्सीजन

30 अप्रैल 2021
 
शिवपुरी 
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के 5  ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर  जिला अस्पताल पहुंचे। 10 लीटर वाले यह कंसेंट्रेटर  मरीजों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाने का काम कर सकेंगे।
 
उन्होंने कहा कि  यह राहत भरी खबर है कि आज विधायक निधी से दस लीटर वाले  ऑक्सीजन   कंसेंट्रेटर जिला अस्पताल शिवपुरी को उपलब्ध करवाए गए । इन 5  कंसेंट्रेटर से 10 मरीज़ों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी। उन्होंने कहा मैं प्रयासरत हूँ कि कम से कम 20-30 ऑक्सीजन  कंसेंट्रेटर  और उपलब्ध करवा सकूँ। 
 
मैं अपने सभी विधायक साथियों से भी आग्रह करता हूँ कि वह भी अस्पतालों को  ऑक्सीजन   कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाएँ । ताकि इस कोरोना  महामारी से  संक्रमित लोगों की तत्काल मदद हो सके।

No comments:

Post a Comment