सरपंच-सचिव ने ग्रामीणों की स्वीकृत राशि में किया घोटाला, SDM ने दिए जांच के आदेश - karera News - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 3, 2021

सरपंच-सचिव ने ग्रामीणों की स्वीकृत राशि में किया घोटाला, SDM ने दिए जांच के आदेश - karera News

करैरा। साहब! हमारे नाम से स्वीकृत मछली पालन के लिए तालाब की राशि सरपंच-सचिव ने गांव के दूसरें मजदूरों के खाते में डालकर राशि आहरण कर ली है। इससे हमें शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह शिकायत गुलाब पुत्र लल्ली परिहार निवासी कुमरौआ ने एसडीएम को एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र देकर लगाए हैं।

उनका कहना है कि मेरे नाम से मछली पालन के लिए तालाब स्वीकृत हुआ था। इसमें सरपंच-सचिव व रोजगार सहायक ने फर्जी मस्टर निकालकर गांव के ही नीरज, शिवचरण, सिरनाम, बृजेंद्र, उदय सिंह, किरण, ठाकुर दास, संजू, कमला, रामकुमार, नंदराम, मीरा, सपना सहित अन्य निवासी ग्राम कुम्हरौआ के खाते में डाल कर स्वीकृत हुई 35 हजार 816 रुपए की राशि की आहरण कर लिया है।

वहीं रोशन परिहार का कहना है कि मेरे खाते में राशि डालकर आहरण करने के आरोप लगाए हैं। इसी प्रकार तुलसी परिहार ने भी आरोप लगाया है कि मेरे नाम से स्वीकृत तालाब की 28 हजार 320 रुपए की राशि सरपंच-सचिव ने फर्जी मास्टरों के आधार से गांव के अन्य मजदूरों के खाते में डालकर निकाली है। साथ ही हमारे खाते में आई राशि भी गायब कर दी है।
राजेंद्र गुप्ता(संभागीय ब्यूरो) 
मोबाइल नंबर.8435495303

No comments:

Post a Comment