शिवपुरी, 07 मार्च 2021/ हमारे जीवन में वैसे तो हर व्यक्ति का अपना खास स्थान है लेकिन महिलाएं हमारे जीवन में कई अहम रोल निभाती हैं। कभी मां के रूप में कभी बहन के रूप में तो कभी एक पत्नी के रूप में। महिलाओं के सम्मान में ही हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। उक्त उद्गार महिला सखी सम्मान सह संवाद कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सिद्धि मिश्रा ने दिए।
श्रीमती मिश्रा ने कहा कि महिला दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित आज का सखी सम्मान कार्यक्रम महिलाओं और पुरुषों में समानता बनाने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि हर महिला एवं बालिका अपने जीवन में शिक्षा को विशेष महत्व दें और अगर किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो विधिक सेवा सहायता का निःशुल्क लाभ आपको लेना चाहिए।
यह कार्यक्रम शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वन स्टाॅप सेन्टर न्यूब्लाॅक में आयोजित किया। कार्यक्रम संयोजक श्री रवि गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हर साल अलग-अलग थीम होती है।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए संस्था द्वारा इस वर्ष का महिला दिवस के पूर्व संध्या पर आगाज किया जिसमे डाॅक्टर, एएनएम, सुपोषण सखी, न्यूट्रीशन चैम्पियन, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने एक-एक करके अपने-अपने क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यो को बताया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अर्जुन लाल शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीकाकरण महत्वपूर्ण है और गर्भवती माताओं को ग्राम स्वास्थ्य केन्द्रो पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए एवं अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए उन्होने सही तरीके से मास्क का उपयोग करना भी बताया एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाने का आहवान किया।
वरिष्ठ अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के प्रमुख वैज्ञानिक डाॅ.एम.के.भार्गव ने कहा कि आज महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मेरा सभी से अनुरोध है कि अपने-अपने घरों में पेाषण वाटिका अवश्य लगाए और इनका उपयोग भी स्वयं एवं परिवार के अन्य लोगों को कराए और अपने आप को स्वस्थ्य बनाए। कार्यक्रम में डाॅ.उमा जैन ने कहा कि प्रत्येक महिलाओं को अपने स्तन एवं सरवाईकल कैंसर की जांच अवश्य कराना चाहिए। स्तन एवं बच्चेदानी के कैंसर के केस काफी तादात में बढ़ रहे है इसके लिए महिलाओं को जागरुक करना होगा।
कार्यक्रम में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 20 न्यूट्रीशन चैम्पियन्स, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने केे लिए डाॅ.उमा जैन, डाॅ.अपूर्वा जैन, कोविड 19 में बेहतर कार्य करने के लिए डाॅ.निदा खान, डाॅ.नीलम अहीरवार, कुपोषण एवं एनिमिया में कमी लाने के लिए समुदाय में बेहतर कार्य करने वाली 25 सुपोषण सखियों, दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को, एक आंगवाड़ी सहायिका, 10 आशा कार्यकर्ताओं को महिला सखी सम्मान अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती सिद्धि मिश्रा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किया। इस अवसर पर डाॅ.दिनेश अग्रवाल, डाॅ.नीलम अहीरवार, शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम, सुपोषण सखी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा एवं एनएनम ने भागीदारी की।
राजेंद्र गुप्ता गवालियर (संभागीय ब्यूरो)
मो. 8435495303
No comments:
Post a Comment