समाचारश्रद्धालुओं की आस्था एवं श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए करीला माता के होंगे आॅनलाईन दर्शन - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, March 31, 2021

समाचारश्रद्धालुओं की आस्था एवं श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए करीला माता के होंगे आॅनलाईन दर्शन

.

समाचार
श्रद्धालुओं की आस्था एवं श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए करीला माता के होंगे आॅनलाईन दर्शन
शिवपुरी, 31 मार्च 2021/ कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार शासन द्वारा करीला मेला स्थगित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की आस्था एवं श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु मां जानकी मैया के ऑनलाइन दर्शन जिले की वेबसाइट https://ashoknagar.nic.in/ अथवा यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/channel/UCSc7GSW2Mp8aOYZ__eMYg1g/live पर क्लिक कर दर्शन कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 301/2021      ---00---


No comments:

Post a Comment