शिवपुरी (होली एवं शब-ए-बारात पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, March 28, 2021

शिवपुरी (होली एवं शब-ए-बारात पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त ।

27 मार्च 2021/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने 28 मार्च को शब-ए-बारात तथा होली दहन एवं 29 मार्च को होली पर्व के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है। एसडीएम शिवपुरी को शहर में संपूर्ण कानून व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग हेतु सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।    जारी आदेशानुसार समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी उक्त त्योहारों पर अपने-अपने अनुभाग की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी अधिकारी रहेंगे व अपने स्तर से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाकर वस्तुस्थिति से समय-समय पर अवगत करायेंगे। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल को कमलागंज, घोसीपुरा, सईसपुरा, फिजीकल रोड, शिवपुरी मैन चैराहा क्षेत्र, तहसीलदार शिवपुरी श्री भूपेन्द्र कुशवाह को झांसी तिराहा, ईदगाह, फतेहपुर रोड़, मनियर, नवाब साहब रोड, नायब तहसीलदार श्री आशीष यसवाल को न्यूब्लाॅक, छावनी, सदर बाजार, कोर्ट रोड, कंट्रोल रूम हेतु नियुक्त किया गया है। सभी एसडीएम समय-समय पर वस्तुस्थिति से डीएम तथा एडीएम को अवगत करायेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट सभी एसडीएम एवं संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए संपूर्ण जिले की       कानूनएवं व्यवस्था की निगरानी रखेंगे।     राजेंद्र गुप्ता(संभागीय ब्यूरो)
मों:-8435495303

No comments:

Post a Comment