*शिवपुरी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जन-जागरूकता जनसंवाद कार्यक्रम लगातार जारी* - The Sanskar News

Breaking

Saturday, March 6, 2021

*शिवपुरी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जन-जागरूकता जनसंवाद कार्यक्रम लगातार जारी*

प्रेस-नोट               दिनांक 06.03.21
*शिवपुरी पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जन-जागरूकता जनसंवाद कार्यक्रम लगातार जारी*

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों को लेकर लगातार शिवपुरी पुलिस कार्यवाही कर रही है तथा नशे के खिलाफ जनसंवाद के तहत अवैध मादक पदार्थों के सेवन/परिवहन एवं इसके दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

आज दिनांक 04.02.2021 को पुलिस थाना तेन्दुआ के ग्राम खरई, चिलावद, थाना मायापुर के ग्राम मोतीपुर, थाना छर्च के ग्राम छर्च, थाना देहात के ग्राम लुधावली, थाना इंार के ग्राम बिजरोनी में नशामुक्ति जन-संवाद अभियान के तहत लोगों को समझाइस दी गई।

इसी क्रम में आज दिनांक 06.03.2021 को थाना सुरवाया के ग्राम दादोल, थाना सिरसौद के ग्राम खोईया, थाना गोपालपुर के ग्राम गोपालपुर, थाना बम्हारी के ग्राम किशनपुरा, थाना तेन्दुआ के ग्राम देहरावरा, थाना पोहरी के ग्राम नयागांव ,थाना पिछोर के ग्राम मनपुरा में नशामुक्ति जन-जागरूकता जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत स्मैक, गांजा जैसे-मादक पदार्थों के सेवन एवं परिवहन के न करने को लेकर जनसंवाद कर लोगों को इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। नशामुक्ति जन-संवाद कार्यक्रम के दौरान आमजन को बताया गया कि नशा मनुष्य को शारीरिक ,मानसिक और पारिवारिक स्थितियों पर बुरा प्रभाव डालता है, नशे का आदी व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है तथा नशीले पदार्थ न मिलने पर तड़पता है एवं इस स्थिति में उसकी मृत्यु तक हो जाती है, कुछ परिस्थितियों में वह बुरी संगतियों में पड़कर आपराधिक गतिविधियों की ओर बड़ताहै। पुलिस ने आमजन से अपील की कि वह नशा व नशे की चीजों से दूर रहे एवं पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान में शिवपुरी जिले को नशामुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment