लेखक प्रमोद भार्गव की पुस्तक "सहरिया आदिवासी: जीवन और संस्कृति" का हुआ प्रकाशन - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, March 30, 2021

लेखक प्रमोद भार्गव की पुस्तक "सहरिया आदिवासी: जीवन और संस्कृति" का हुआ प्रकाशन


मंगलवार, 30 मार्च 2021

 
पवन भार्गव

    शिवपुरी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार,
साहित्यकार व लेखक श्री प्रमोद भार्गव की लिखी पुस्तक "सहरिया आदिवासी: जीवन और संस्कृति" प्रकाशित हो गई है। भार्गव ने बताया कि लंबी प्रतीक्षा के बाद "सहरिया आदिवासी: जीवन और संस्कृति" पुस्तक "भारत पुस्तक न्यास" (नेशनल बुक ट्रस्ट) ने प्रकाशित की है। यह 2020 अप्रैल में आनी थी। ग्वालियर अंचल के सहरियों पर संभवतः यह पहली पुस्तक है, इसलिए महत्वपूर्ण हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक के प्रकाशन में श्री बलदेवभाई शर्मा, श्री जीपी शर्मा, श्री पंकज चतुर्वेदी और श्रीमती कमलेश कुमारी का विशेष योगदान रहा, अत एव इन सबके प्रति हृदय से आभारी हूँ। श्री भार्गव की नई पुस्तक के प्रकाशन को लेकर शिवपुरी के पत्रकार, लेखक व साहित्यकारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

No comments:

Post a Comment