शिवपुरी, 28 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिलेवासियों को होली के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं और सभी नागरिकों से इस वर्ष अपने घर में रहकर ही होली का त्यौहार मनाने की अपील की है। उन्होंने सभी महिलाओं से भी निवेदन किया है कि परिजनों को घर से बाहर न जाने दें। कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है इसलिए इस बार घर पर रहकर ही होली का त्यौहार मनाए और अपनी होली अपने घर अभियान को सार्थक बनाएं। उन्होंने कहा है कि इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप है इसलिए अपने और अपने आसपास सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होली का पावन पर्व अपने घर पर ही मनाएं। उन्होंने कहा है कि सभी नागरिक मास्क अनिवार्य रूप से लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साफ रखें और सेनेटाइज करते रहें। सावधानी से सुरक्षा की जा सकती है इसलिए सभी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और कोरोना के विरुद्ध इस जंग में प्रशासन का सहयोग करें।
राजेंद्र गुप्ता (ग्वालियर संभागीय ब्यूरो)
मों:-8435495303
No comments:
Post a Comment