सदगुरु सेवा संस्थान आनंदपुर के तत्वावधान में गहोई सेवा समिति की आरती जय जय वकील ,जनपद सदस्य ,भावना केके रूसिया पत्रकार,आलोक कसाव,राहुल नगरिया,नीलेश गुप्ता,शुभम कनकने,राजा कंथारिया,शिवम रावत,अमित नीखरा,शिब्बू गुप्ता,मनोज गेड़ा के व्यवस्थापन में शुक्रवार को गहोई धर्मशाला दिनारा में हुए नेत्र परीक्षण शिविर में आनंदपुर से आये नेत्र विशेषज्ञ डॉ.एलके शर्मा ने सुबह 10 बजे, से 2 बजे, तक दो सैकड़ा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया । जिसमे पात्र 71 मोतियाबिंद मरीजो को नेत्र ऑपरेशन के लिए बस द्वारा निशुल्क आनंदपुर ले जाया गया औऱ ऑपरेशन उपरांत बस द्वारा यथा स्थान निशुल्क छोड़ा जायेगा । शिविर में दिनारा थाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा मंगल सिंह परमार धनंजय यादव सतीश फोजी कैलाश लोधी विधायक प्रतिनिधि संतोष वर्मा पत्रकार श्यामबाबू योगी छाया कुशवाह सहित जन प्रतिनिधि,समाज सेवी,गणमान्य नागरिक शामिल हुए । शिविर में जनहित सेवा समिति की ओर से मोतियाबिंद रोगियों के लिए पानी,भोजन पैकेट,चाय,नास्ता की व्यवस्था की गयी थी ।
राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो)
मों- 8435495303
No comments:
Post a Comment