प्रेस नोट दिनांक 12.03.2021**कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया ।* - The Sanskar News

Breaking

Friday, March 12, 2021

प्रेस नोट दिनांक 12.03.2021**कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया ।*



पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस शिवपुरी द्वार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों को कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार करने एवं कमजोर वर्गों के अपने अधिकारों के लिये जागरुक करने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

सेमीनार का उद्घाटन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा किया गया एवं सेमिनार की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये उसकी महत्वता को बताया इसी क्रम मे एसी एसटी अधिनियम 1989 नवीन अध्यादेश से किस प्रकार भिन्न है एवं अधिनियम को समझाया बाद डीएसपी एजेके श्री दीपक तोमर ने कमजोर वर्गों के प्रति सम्मेदनशीलता पर एवं कमजोर वर्गोम के प्रति पुलिस के व्यवहार पर जानकारी देते हुये अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों की प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं विवेचना मे होने वाली उन गलतियों के बारे मे जानकारी दी जिनका लाभ बचाव पक्ष को मिलाता है । थाना प्रभारी एजेके श्री एचएल प्रजापति व्दारा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके प्रति मानवीय दृष्टीकोण रखते हुये उनकी सुनवाई करना, उनकी रिपोर्ट लिखना एवं संभव मदद कर विवेचना के महत्वपूर्ण पहुलुओं को साझा किया । 
सेमिनार मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, डीएसपी एजेके श्री दीपक तोमर,  थाना प्रभारी आजाक निरी. एचएल प्रजापती, एवं थानों से आए अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment