नेट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 9 तक कर सकेंगे आवेदन
-
इन्दौर | 08-मार्च-2021
0
इंदौर संभाग के बड़वानी जिले के शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, राहुल मालवीया, जितेंद्र चौहान और किरण वर्मा ने बताया कि उच्च षिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कॅरियर बनाने और अनुसंधान हेतु जूनियर रिसर्च फैलोषिप प्राप्त करने के लिए यूजीसी द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से होने वाली नेट परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि पूर्व में 2 मार्च, 2021 तय की गई थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब आप 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि परीक्षा 2,3,4,5,6,7,10,11,12,14 और 17 मई को ऑनलाइन परीक्षा होगी। प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में इस परीक्षा की तैयारी से संबंधित परामर्श कॅरियर सेल में दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की निःशुल्क जानकारी के लिए कॉलेज के कॅरियर सेल में संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment