समाचारएक दिवस में 200 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने पर राजपाल यादव सम्मानित - The Sanskar News

Breaking

Monday, March 15, 2021

समाचारएक दिवस में 200 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने पर राजपाल यादव सम्मानित

सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करें- कलेक्टर
समय-सीमा के पत्रों में अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने आज समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लायें। 100 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में लंबित नहीं है और निराकरण योग्य है, उनका तुरंत निराकरण किया जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान उचित मूल्य की दुकानों पर समय पर खाद्यान्न वितरण किए जाने तथा समर्थन मूल्य पर रबी विपणन वर्ष 2021-22 में चना, मसूर एवं सरसों की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत बनाए गए केंद्रों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन पर जनसुनवाई अंतर्गत प्राप्त शिकायतों, आवेदकों को पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल अंतर्गत 100 से अधिक लंबित शिकायतें अधिक संख्या में प्रदर्शित होने पर शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अभियान के तौर पर जारी रखा जाए। आयुष्मान कार्ड धारकों को चिन्हित अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी जवाबदारी स्वास्थ्य विभाग की है। वे सुनिश्चित करें कि आयुष्मान कार्ड धारक को योजना का लाभ मिले।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए समाधान ऑनलाइन के लिए चिन्हित किए गए बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करने के निर्देश दिए।
समाचार क्रमांक 151/2021      ---00---

समाचार
विभागीय विशेष संस्थाओं में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को विभागीय विशेष संस्थाओं में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजन 18 अप्रैल को किया जाएगा। उक्त संस्थाओं में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि विशिष्ठ संस्थाओं में प्रवेश के लिए कक्षा 5वीं एवं 8वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन हेतु विद्यार्थियों का एम.पी.टास पोर्टल की वेबसाइट https/www.tribal.mp.gov.in/MPTASS  में प्रोफाइल पंजीयन कर पंजीकृत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी ही कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेगें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है।
समाचार क्रमांक 152/2021      ---00---  

समाचार
वेयरहाउस से चना व मसूर की निकासी पर लगी रोक
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर दलहन (चना-मसूर) उपार्जन योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के समस्त वेअरहाउस से चना-मसूर के भंडारण संबंधी लेखों, रिकार्ड एवं दस्तावेजों के परीक्षण हेतु उर्पाजन अवधि तक चना, मसूर(कृषकों के भंडारित चना, मसूर को छोड़कर) की निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाती है। अति-आवश्यक होने पर पूर्व अनुमति से उक्त भंडारित स्कंध की निकासी की जा सकेगी।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा म0प्र0 कृषि गोदाम नियम 1961 के नियम 3 (3) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिकृत किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए है कि जिले के वेअरहाउसों में जमा दलहन (चना-मसूर) की निकासी के पूर्व भंडारित मात्रा का परीक्षण करा लें। एसडीएम के क्षेत्रांतर्गत शासकीय, निजी गोदामों कोल्ड में संग्रहित चना, मसूर की जानकारी प्राप्त करें। साथ ही प्रदेश के बाहर जाने वाली उक्त वस्तुओं का निरीक्षण न किया जाए।
समाचार क्रमांक 153/2021      ---00---

समाचार
नसबंदी शिविर आज शिवपुरी, खनियांधाना एवं बैराड़ में
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ पुरूष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा देने एवं नसबंदी आॅपरेशन की सामुदायिक आवश्यकता की प्रतिपूर्ति हेतु नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 31 मार्च तक जिला चिकित्सालय सहित जिले के संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएगें। जिसमें 16 मार्च को शिवपुरी, खनियांधाना एवं बैराड़ में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 154/2021      ---00---

समाचार
ग्रामीण निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवायें- देवेन्द्र सुन्दरियाल
आंगनबाड़ियों का निरीक्षण कर आयुष्मान कार्ड बनाने की ली जानकारी
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल द्वारा आज सोमवार को जिले विभिन्न ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुन्दरियाल ने सतनवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण किया। वहाँ उपस्थित खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.जादौन से आयुष्मान कार्ड संबंधी प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद ग्राम कांकर में आयुष्मान कार्ड संबंधी प्रगति की जानकारी ली एवं सभी पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का महत्व बताते हुए बनवाने की समझाइश दी। तत्पश्चात ग्राम चांड में आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सात दिवस का वेतन राजसात करने संबंधी आदेश मौके पर ही उपस्थित परियोजना अधिकारी को दिये। ग्राम ऐरावन आंगनवाडी केन्द्र बंद मिलने पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये।
इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नरवर में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली गई। नरवर में ग्राम भीमपुर, सुल्तानपुर, उरवाहा, बरखाडी में आयुष्मान कार्ड एक स्थान पर बन रहे है। वहाँ जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा केन्द्र पर एक सूचना चस्पा करने के निर्देश दिये गये। जिसमें स्पष्ट अंकित हो कि ‘’01 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाएगें। श्री सुन्दरियाल द्वारा ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के बारे में बताया गया। तहसील नरवर में खण्ड स्तरीय अधिकारियों से आयुष्मान कार्ड संबंधी प्रगति की समीक्षा की गई। श्री सुन्दरियाल ने सिरसौद में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली एवं करैरा में खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की।
समाचार क्रमांक 155/2021      ---00---

समाचार
इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ 33 के.व्ही. शारदा सॉल्वेंट एवं 11 के.व्ही. सोन चिरैया फीडर पर 16 मार्च को आवश्यक रखरखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
33 के.व्ही. शारदा सॉल्वेंट फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33 के.व्ही.शारदा सोल्बेन्ट से जुड़े समस्त उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही. सोन चिरैया फीडर के बंद रहने से प्रातः 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक करौंदी, दर्पण कॉलोनी, भारतीय विद्यालय, वूल हाउस से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
समाचार क्रमांक 156/2021      ---00---

समाचार
क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक 17 मार्च को
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ क्राइसिस मैनेजमेंट समूह 17 मार्च बुधवार को शाम 4 बजे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में समूह के सभी सदस्य निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 157/2021      ---00---

समाचार
उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल 2021 के अवसर पर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व जिला पंचायतों को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जाना है। भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा उक्त पुरस्कारों के लिए तीन स्तरों की पंचायतों से विभिन्न श्रेणियों के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए है। इस वर्ष दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार सामान्य और विषयात्मक श्रेणी के लिए तीनों स्तर की पंचायतों को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार-ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार-ग्राम पंचायतों को बाल हितेषी ग्राम पंचायत पुरस्कार-ग्राम पंचायतों को। जिला पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ 50 लाख रुपये की राशि, जनपद पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ 25 लाख रुपये की राशि, ग्राम पंचायतों को उनकी जनसंख्या के अनुसार प्रमाण पत्र के साथ 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है।
  प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में 24 अप्रैल को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। इन पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन ऑनलाइन पोर्टल लिंक http//panchayataward.gov  के माध्यम से अग्रेषित किए जा सकते है। नामांकन निर्धारित ऑनलाइन प्रपत्र में निम्नांकित श्रेणियों के लिए किए जा सकेंगे। यह मूल्यांकन वर्ष 2019-20 के आधार पर होगा। पंचायतों के चयन कार्य एवं खण्ड स्तर पर गठित समितियों के माध्यम से किया जायेगा। प्रथम स्तर, खण्ड स्तर पर चयन प्रत्यक्ष विचार विमर्श साक्षात्कार के आधार पर होगा। आवेदक ग्राम पंचायत प्रस्तुतिकरण देगी और मूल्यांकन वर्ष में पंचायत द्वारा अर्जित उपलब्धियों को वीडियों के माध्यम से भी खण्ड स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इसी अनुक्रम में चयनित ग्राम पंचायत एक प्रस्तुतिकरण जिला स्तर चयन समिति के समक्ष करेगी।
समाचार क्रमांक 158/2021      ---00---  

समाचार
अतिरिक्त आय के लिये किसान पशुधन बीमा योजना लागू
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ किसान पशुपालन अपना कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। पशुधन बीमा योजना लागू होने से पशुपालन व्यवसाय में पशुधन हानि की भरपाई संभव हो गई है। यह योजना सभी जिलों में लागू है। पशुधन बीमा योजना में दुधारू पशु के साथ सभी श्रेणी के पशुधन का भी बीमा कराया जा सकता है। एक हितग्राही अधिकतम 5 पशुओं का बीमा करा सकता है। भेड़, बकरी, शूकर आदि में 10 पशुओं की संख्या को एक पशु इकाई माना जाएगा। इससे यह आशय है कि भेड़, बकरी एवं शूकर पालक एक बार में 50 पशुओं का बीमा करा सकेंगे। बीमा प्रीमियम पर एपीएल श्रेणी को 50 प्रतिशत तथा बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पशु पालकों को 70 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। शेष राशि हितग्राही द्वारा  दी जायेगी।
 बीमा प्रीमियम की अधिकतम दर एक वर्ष के लिये 3 प्रतिशत तथा तीन वर्ष के लिए 7.50 प्रतिशत देय होगी। प्रदेश में वर्तमान में 2.45 प्रतिशत तथा 5.95 प्रतिशत दर लागू है। पशुपालक अपने पशुओं का बीमा एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक के लिये करा सकेंगे। बीमित पशुओं के पालकों को पशु की मृत्यु की सूचना 24 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को देना होगी। पशुपालन विभाग के चिकित्सक शव का परीक्षण करेंगे और रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का उल्लेख करेंगे। बीमा कंपनी को अधिकारी एक माह के अंदर दावे संबंधी प्रपत्र प्रस्तुत करेंगे। उसके बाद कंपनी 15 दिन में दावे का निराकरण करेगी।  
समाचार क्रमांक 159/2021      ---00---  

समाचार
मत्स्य संपदा योजना में हितग्राही को मिलता है 40 से 60 प्रतिशत अनुदान
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ मत्स्य पालन के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मछली उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि, गुणवत्ता तकनीकी आधारभूत संरचना एवं प्रबंधन के अंतर को कम करना मूल्य श्रृंखला का आधुनिकीकरण एवं सुदृढीकरण करना है।
    मत्स्य पालन प्रबंधन ढांचा की स्थापना तथा मछुआरों एवं मत्स्य कृषकों की आय को बढ़ाना है। इस योजना में विभिन्न योजनाएं जिसमें मत्स्य बीज उत्पादन के लिए बीज उत्पादन हैचरी की स्थापना, नवीन मत्स्यबीज संवर्धन के लिए पोखर, तालाब का निर्माण, नवीन तालाब, का निर्माण, मिश्रित मत्स्य पालन, पंगेसियस मछली पालन, तिलापिया मछली पालन के लिए इनपुट्स की व्यवस्था शामिल है। इसी तरह जलाशय में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन रंगीन मछलियों की ब्रीडिंग एवं रिपरिंग के लिए ईकाई की स्थापना, पुनरू संचारी जल कृषि प्रणाली की स्थापना, बायोफ्लॉक की स्थापना, आईस बॉक्स युक्त मोटर साईकिलध् मछली बिक्री के लिए ई-रिक्शा रेफ्रीजरेटर, ट्रक, जलाशय में केजपेन स्थापनाध्फिश फीड मिल प्लांट, मछली क्योस्क का निर्माण, थोक मछली बाजार का निर्माण, आईस प्लांट       

समाचार
एक दिवस में 200 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने पर राजपाल यादव सम्मानित
शिवपुरी, 15 मार्च 2021/ आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत जिले में आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में शिविर लगाकर एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से हितग्राहियों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में समय-सीमा की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सुनाज के महात्मा गांधी सेवा केंद्र पर श्री राजपाल यादव द्वारा एक दिवस में 200 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर आज उन्हें 500 रुपए के नकद पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे व्यक्ति जो पूरी लगन एवं कठिन परिश्रम के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहे है, उन्हें आगे भी इस प्रकार प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में अनुबंध 117 कॉमन सर्विस सेंटर के अलावा शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 22 केंद्रों पर और मानस भवन में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसमें सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011, खाद्यान्न पात्रता पर्ची धारी और संबल योजना के हितग्राहियों को शामिल किया गया है। पात्र हितग्राही आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निःशुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
समाचार क्रमांक 163/2021      ---00---


No comments:

Post a Comment