डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी:मरीज के पलंग पर लेटकर दवा लिखते डॉक्टर

शिवपुरी जिला अस्पताल का मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें डॉक्टर ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी ओपीडी रूम में मौजूद बिस्तर पर लेटकर मरीज को दवा लिखते हुए नजर आ रहे है। ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी ओपीडी रूम में बने केबिन में एक पलंग रात के समय मरीज की अनुपस्थिति में डॉक्टर को आराम करने के लिए रखा गया है। वीडियो में डॉक्टर दिन में ही पलंग पर लेटकर कर मरीज का चेकअप सहित दवा लिखते हुए नजर आते हैं।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे का कहना है कि ड्यूटी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उधर इस मामले में वीडियो में दिख रहे डॉक्टर दिनेश राजपूत का कहना है कि वह ड्यूटी डॉक्टर नहीं थे। एक कर्मचारी अपने परिचित के स्वास्थ्य समस्या को लेकर आया था। इसलिए मैं उसे दवा लिख रहा था।
No comments:
Post a Comment