जनसुनवाई:हमारी गली का कनेक्शन मडीखेड़ा लाइन से जोड़ों, नहीं तो मटके फोडे़ंगे

शिवपुरी हमारी गली का कनेक्शन मड़ीखेडा लाइन से जोड़ो। जब सारे शहर में लाइन गिर गई तो हमसे किस जनम की दुश्मनी निकाली जा रही है। हम कॉलोनीवासी प्यासे मर रहे हैं। यदि हमारी सुनवाई नही की तो फिर अगली बार मटका लेकर आएंगे और यहीं फोडेंगे। इसकी सारी जवाबदारी आपकी होगी। यह चेतावनी शहर के वार्ड-10 में रहने वाली महिलाओं ने कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को दी। इस पर एडीएम ने उन्हें नगरपालिका पहुंच अपना आवेदन देने की बात कही।
दरअसल वार्ड-10 में लंबे अर्से से पानी का संकट है। यहां वार्ड में पानी के बोर से पानी चला गया है और लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा। कई बार हमने नगरपालिका में पीने के पानी के लिए उनकी कॉलोनी को भी सिंध परियोजना की लाइन से जोड़ने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब हम कब तक परेशान हों। अब गर्मी आ रही है और पीछे के टूयूबवेल ने भी साथ छोड़ दिया है। अब यदि वार्ड में जल्दी पानी की लाइन नहीं बिछाई गई तो फिर हम यहीं आकर मटके फोड़ेंगे। इस प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा। इसके बाद महिलाओं ने कलेक्टोरेट के बाहर निकलकर जमकर नारेबाजी की और जल्द कनेक्शन देने की मांग की। इसके बाद एडीएम आरएस बालोदिया ने नगरपालिका सीएमओ गोविंद भार्गव को फोन कर इन महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने को कहा।
चने की फसल के 1 लाख 15 हजार के भुगतान को आज तक परेशान, सीईओ फूड अधिकारी से बोले मामला हल क्यों नहीं करते
उपार्जन केंद्र लुकवासा के आवेदक ऊधम सिंह दांगी ने अपनी शिकायत दर्ज कर कहा कि चने की फसल के भुगतान को लेकर परेशान हैं। आज दिनांक तक उसको चने की फसल का भुगतान नहीं हुआ। बैंक जाओ तो अधिकारी कहते हैं कि तुम्हारे खाते में पैसे ही नहीं हैं, हम कहां से दें। इसके बाद कई बार हम कलेक्टोरेट में जनसुनवाई में आवेदन लगा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। मेरे खाते में 1 लाख 15 हजार रुपए की राशि आ सके ऐसा इंतजाम करें क्योंकि घर में शादी है और मेरे पिता की तबीयत खराब है इसलिए मुझे पैसों की सख्त आवश्यकता है। इसके बाद सीईओ एचपी वर्मा ने युवक का आवेदन लेकर सीधा डीएसओ को बुलाया और कहा कि इस मामले को अब तक शॉर्ट आउट क्यों नहीं किया। जल्द समस्या का समाधान करें।
No comments:
Post a Comment